समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ दूसरी बार सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी की आज प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक हुई। लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के अटल बिहारी बाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में इस एक दिवसीय बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने किया।
कहा, दंगा मुक्त हो चुका प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी ने इस मौके पर अपने संबोधन में पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी सरकार के 8 साल पूरे होने पर बधाई दी। इसके बाद सीएम योगी ने संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर देनी हैं। उन्होंने 2024 में प्रदेश में 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।
ये भी पढ़ें : लखनऊ : आज हो सकता है बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान..
सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश दंगा मुक्त है। सभी त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जा रहे हैं। सड़कों पर नमाज नहीं होती। न ही कोई शोर-शराबा होता है। धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने का काम जारी है। इससे प्रदेश की देश में अलग पहचान बन चुकी है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सुरेश खन्ना, महामंत्री सुनील बंसल, विनय कटियार, सूर्य प्रताप शाही आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी होंगे बांदा-बुंदेलखंड के लोगों से रूबरू, तैयारी में प्रशासन