Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर : CM अरविंद केजरीवाल को जमानत, सुप्रीम कोर्ट से सशर्त बेल

Supreme Court grants interim bail to Arvind Kejriwal

लखनऊ न्यूज डेस्क : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कई महीनों बाद जमानत मिल गई है। बतायाजा रहा है कि शराब घोटाले के आरोपों में बंद केजरीवाल को 10-10 लाख के दो मुचलकों पर सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत देते हुए कुछ शर्तें भी रखी हैं। बताते हैं कि शर्त के अनुसार जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल किसी फाइल पर साइन नहीं कर सकेंगे।

न आफिस जा सकेंगे, न किसी फाइल पर साइन कर सकेंगे

उनके दफ्तर जाने पर भी पाबंदी है। इस मामले में वह कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करेंगे। बताते चलें कि कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी बीती 21 मार्च को हुई थी। फिर लोकसभा चुनाव में उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 10 दिनों के लिए जमानत दी थी। 2 जून को उन्होंने वापस सरेंडर कर दिया था। केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं। जेल से बाहर आने के लिए उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें : UP BJP : कई मंत्रियों के प्रभार बदले, लोकसभा चुनावों के बाद पहला बड़ा बदलाव

ये भी पढ़ें : सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, पीएम मोदी-राहुल गांधी ने जताया शोक