Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबरः आगरा में 6 कोरोना वायरस के संदिग्ध मिले, दिल्ली भेजे गए

Big news 6 corona virus suspects found in Agra sent to Delhi

समरनीति न्यूज, लखनऊ/आगराः आगरा से बड़ी खबर सामने आई है। वहां छह मरीजों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं। सभी को इलाज के लिए दिल्ली भेज दिया गया है। बताते हैं कि सोमवार को जिला अस्पताल में कुल 13 लोगों की जांच हुई थी। इनकी जांच के सैंपल लखनऊ भेजे गए थे। मंगलवार को जो रिपोर्ट सामने आई, वह चौंकाने वाली थी। 13 में छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बाकी को भी एहतियात के तौर पर देख-रेख में रखा गया है। वहीं जो लोग इनसे संपर्क में आए हैं उनपर भी स्वास्थ्य विभाग की पूरी नजर है।

संपर्क में आए 15 लोगों की भी सैंपल जांच हो रही

परिवार के बाकी सभी सदस्यों को घर में ही इसोलेशन केयर में रखा गया है। साथ ही इनके संपर्क में आए 15 अन्य ऐसे लोग भी हैं जिनकी जांच के लिए भी सैंपल लिए गए हैं। पुष्टि के लिए सभी मरीजों के सैंपल पुणे के नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी विभाग को भेज दिए हैं।

प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बुलाई बैठक

दिल्‍ली से स्‍वास्‍थ विभाग के महानिदेशक डा सुजीत सिंह भी टीम के साथ आगरा पहुंचे हैं। मामले में जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने सीएमओ सहित अन्‍य विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनके साथ एक जरूरी बैठक भी की है। इस बैठक में यह तय किया गया है कि एसएन मेडिकल कॉलेज में 10 और जिला अस्‍पताल में 50 बेड के साथ ही रेलवे हॉस्‍पिटल में 6 तथा एयरफोर्स हॉस्‍पिटल में 50 बेड के साथ ही आर्मी हॉस्‍पिटल में 50 बेड आइसोलेशन वार्ड को लेकर तैयार किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध रोगी मिला, स्वास्थ विभाग अलर्ट..

बताया जा रहा है कि आगरा के कारोबारी दो भाई अपने परिवार के साथ इटली गए थे। 25 फरवरी को सभी भारत वापस लौटे। दिल्‍ली के रिश्‍तेदार परिवार के एक सदस्‍य को सर्दी-जुकाम की शिकायत हुई। जांच कराई तो कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। सोमवार को आगरा निवासी कारोबारी परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई। सभी संदेह के आधार पर जांच कराने पहुंचे तो उनके सैंपुल में भी कुछ के पाजिटीव रिजल्ट आए।

ये हैं कोरोना के प्रमुख लक्षण

  • व्यक्ति को तेज बुखार के साथ सर्दी जुकाम होना। साथ ही नाक बहन और सिर दर्द होना।
  • थकान और उल्टी महसूस होने की शिकायत होना।
  • मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने के साथ ही निमोनिया की शिकायत भी होना।
  • किडनी का फेल्योर हो जाना।

स्वास्थ्य विभाग ने ये दिए निर्देश

  • कोई भी व्यक्ति चीन या इटली गया तो इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को जरूर दें।
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। जैसे रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल और होटल व सिनेमाघर आदि।
  • छींकते और खांसते मुंह पर रूमाल जरूर रख लें।
  • सर्दी-जुकाम के साथ बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो, तो डाक्टर को जरूर दिखाएं।

ये भी पढ़ेंः चीन से लौटी मेडिकल छात्रा का कोरोना सर्विलांस टीम ने किया हेल्थ चेकअप