
समरनीति न्यूज, चंडीगढ़ : पंजाब के सीएम भगवंत मान की पत्नी डा. गुरप्रीत कौर का ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, इसकी वजह क्या है, यह अबतक पता नहीं है। बहरहाल, इसे लेकर खबरें जरूर सुर्खियों में आ गई हैं। बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान की शादी की खुशियां मनाई जा रही हैं। पूरे प्रदेश में इसे लेकर चर्चाएं भी होती रहीं।

आपको बता दें कि कल ही पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपने से करीब 20 साल छोटी डा. गुरप्रीत के साथ शादी की है। दोनों शादी की खुशियों में डूबे हुए हैं।

खुद गुरप्रीत कौर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शादी का मैसेज ट्वीट किया था। इतना ही नहीं डा. गुप्रीत कौर ने भगवंत मान और उनकी मां हरपाल कौर के साथ ट्विटर पर अपनी फोटोज भी शेयर की थीं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा था..दिन शगना दा चढ़या…। इसके साथ ही डा. गुरप्रीत ने अपनी कई फोटोज भी शेयर की थीं। दरअसल, गुरप्रीत कौर एमबीबीएस डाक्टर हैं। इस समय वह पटियाला के राजपुरा में रहती हैं।

उनका फैमिली बैकग्राउंड भी राजनीतिक है। बता दें कि गुरुवार को ही पंजाब के सीएम भगवंत मान ने डा. गुरप्रीत के साथ शादी की है। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही। कई राजनीतिक और फिल्मी हस्तियों ने शादी में शिरकत की थी।
ये भी पढ़ें : दोबारा दूल्हा बने पंजाब के सीएम भगवंत मान, 20 साल छोटी गुरप्रीत कौर से की शादी
