Saturday, January 10सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से युवक की मौत-मुआवजे को लेकर हंगामा

Banda: Youth dies after tractor-trolley

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के खप्टिहाकला क्षेत्र के खरेई गांव के मजरा उसराडेरा के पंकज निषाद (30) की बीती रात ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से मौत हो गई। बताते हैं कि पंकज खप्टिहाकलां से मिट्टी डालकर ट्रैक्टर-ट्राली से घर लौट रहे थे।  मंगलवार सुबह परिजन ने ट्रक से हादसा होने का आरोप लगाकर शव नहीं उठने दिया।

खप्टिहाकला क्षेत्र का मामला

साथ ही मुआवजे की मांग की। उनके परिवार में पत्नी संगीता, मां भूरी, दो छोटे बच्चे यश बाबू (4) और कृष्णा बाबू (2) हैं। परिजन का आरोप है कि मौरंग खदान से जुड़े एक ट्रक की टक्कर से हादसा हुआ है।

ये भी पढ़ें: UP: फतेहपुर महिला से नकाबपोश ने किया दुष्कर्म-दो घंटे खेत में पड़ी रही बेहोश-पुलिस ने..

थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा, चौकी इंचार्ज हरिशरण सिंह ने परिजन से बात की। तहसीलदार राधेश्याम सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत किया। इसके बाद आगे की कार्यवाही शुरू हुई। उधर, थाना प्रभारी का कहना है कि आरोप निराधा हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Banda: ‘हाथ पर लिखा रिंकू’…युवती की हत्या कर फेंका शव मिलने से सनसनी 

UP: iPhone के लिए छात्रा ने दी जान, घर में मचा कोहराम

बांदा में 8वीं तक के स्कूल बंद, भीषण ठंड के चलते डीएम जे.रीभा के आदेश

Banda: ‘हाथ पर लिखा रिंकू’…युवती की हत्या कर फेंका शव मिलने से सनसनी

Breaking: बांदा में एनकाउंटर, 13 साल से फरार बदमाश हुआ गिरफ्तार

बांदा: घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म-पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार