Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा महिला कालेज में बेटियों को दिए संकट की घड़ी में निपटने को सुरक्षा टिप्स

Banda Women College : Safety tips given to daughters in times of crisis

समरनीति न्यूज, बांदा : महिला कालेज में आयोजित रोवर-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन छात्राओं को संकट की घड़ी में सुरक्षा के टिप्स दिए गए। छात्राओं को घरेलू हिंसा, यौन हिंसा, बेड टच के बारे में बताया गया। साथ ही मिशन शक्ति में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस दौरान छात्राओं ने अपना हुनर भी दिखाया। अपने हाथ से तैयार तंबुओं में बिना बर्तन के खाना बनाकर दिखाया। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश एवं निपुण जांच शिविर बनाकर दिखाया। पाक कला और हस्तकला प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

रिचा पहले और आंचल दूसरे स्थान पर रहीं

हस्तकला प्रतियोगिता में रिचा रैकवार अव्वल रहीं। आंचल द्विवेदी और आफरीन खान क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। पाक कला प्रतियोगिता में जैसमीन टोली पहले स्थान पर रहीं। गुलाब टोली दूसरे और सूरजमुखी टोली ने तीसरा स्थान हासिल किया। निर्णायक डा. राजनारायण, डा. सबीहा रहमानी, डा. अंकिता तिवारी व ज्योति मिश्रा रहीं। जिला सचिव वाणीभूषण द्विवेदी, जिला संगठन कमिश्नर गाइड स्मिता द्विवेदी और रेंजर प्रभारी डा. जेबा खान ने छात्राओं का मार्ग दर्शन किया। प्राचार्य डा. दीपाली गुप्ता ने छात्राओं के क्रिया-कलापों की सराहना की। शिविर में डा. जितेंद्र कुमार, डा. माया वर्मा, डा. जय चौरसिया, डा. शशिभूषण मिश्र, डा. जयप्रकाश सिंह, डा. विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : UP : हमीरपुर में मंगेतर पर चाकू से हमला, फिर उसी के दुपट्टे से लगाई फांसी, दोनों की मौत