समरनीति न्यूज, बांदा: पत्नी अक्सर मोबाइल पर बातों में लगी रहती थी। पति को शक था कि वह अपने किसी प्रेमी से बात करती है। दोनों में अक्सर इसी बात को लेकर झगड़ा होता था। यह बात पारिवारिक कलह का कारण बनती गई। आपसी विवाद से तंग आकर आखिरकार पति ने आत्महत्या कर ली। युवक के परिजनों का आरोप है कि पत्नी झगड़ा करके मायके चली गई थी। पति ने सुसाइड कर ली।
पुलिस ने मामले में कही यह बात
जानकारी के अनुसार, बिसंडा थाना के ग्राम ओरन के एक पुरवा के रहने वाले 32 वर्षीय युवक ने रविवार शाम फांसी लगा ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के भाई का आरोप है कि उसकी भाभी किसी से फोन पर बातें किया करती थी। इसे लेकर दोनों में विवाद होता था। भाभी इस समय झगड़ा करके मायके चली गई थी। उधर, बिसंडा थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा का कहना है कि जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:बांदा में एनकाउंटर, हापुड़-बागपत के 7 बदमाश लाखों के जेवर-नगदी व हथियारों के साथ गिरफ्तार
बांदा शहर में बड़ी घटना, कालूकुआं में पत्नी और ससुर पर पति ने किया धारदार हथियार से हमला-गिरफ्तार
झांसी: स्कूल में कबड्डी खेलते-खेलते बच्चे की अचानक गिरकर मौत
अवैध संबंधों में युवक की हत्या, प्राइवेट पार्ट-सिर को नुकीले हथियार से गोदा
Lucknow: विदेशी लड़कियों के सेक्स रैकेट का खुलासा-डाॅक्टर निकला संचालक-दो विदेशी युवतियां..