Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट में खुलेआम घूम रहा है रेप का आरोपी, पीड़िता को दे रहा मुकदमा वापसी को धमकी

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, चित्रकूटः नौकरी का झांसा देकर युवती से रेप करने वाला आरोपी खुलेआम घूम रहा है। इससे पीड़िता और उसके परिवार में दहशत व्याप्त है। मामला जिले के कर्वी थाना क्षेत्र का है। बताते चलें कि कर्वी कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने संजय राणा नाम के व्यक्ति के खिलाफ नौकरी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था।

कर्वी थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा 

युवती का आरोप था कि आरोपी ने उसे कानपुर और अपने कार्यालय में बंधक बनाकर कई बार रेप किया। बाद में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर आरोपी के खिलाफ कर्वी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन अबतक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में फरार नरबली और हत्या के आरोपी ने नाबालिग से रेप की वारदात को दिया अंजाम, तलाश में जुटी पुलिस

पीड़िता और उसके परिवार के लोगों का कहना है कि आरोपी उनको मुकदमा वापस लेने के लिए धमकियां दे रहा है। आरोप है कि वह खुलेआम घूम रहा है और पुलिस अबतक उसकी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।