Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा डीएम-एसपी ने जेल पहुंचकर मुख्तार की बैरक खंगाली

Banda News : Banda DM-SP inspected jail, searched Mukhtar's barracks

समरनीति न्यूज, बांदा : जिला मंडल कारागार बांदा में बुधवार दोपहर जिलाधिकारी अनुराग पटेल और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पहुंचकर निरीक्षण किया। माफिया मुख्तार अंसारी के बैरक की भी सघन तलाशी ली गई। हालांकि कोई आपत्तिजनक चीज  मिलने की सूचना नहीं है। इस मौके पर प्रभारी जेल अधीक्षक वीरेंद्र कुमार वर्मा भी मौजूद रहे। बताते हैं कि दोनों उच्चाधिकारियों का यह रूटीन निरीक्षण था। हालांकि, औचक निरीक्षण से जेल में खलबली मची रही। बताते चलें कि माफिया मुख्तार अंसारी बांदा की जेल में ही बंद है। इसलिए इस समय यह हाई सिक्योरिटी जेल है।

ये भी पढ़ें : UP : ‘ दोनों डिप्टी सीएम ट्विन टावर जैसे, बीजेपी ने झूठ बोलने को रखा’-अखिलेश यादव