Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने गणेश महोत्सव का किया शुभारंभ, जयकारों से गूंजा पंडाल

Jal Shakti Minister Ramkesh Nishad inaugurated Ganesh Mahotsav in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में गणेश महोत्सव का बड़ी ही धूमधाम से शुभारंभ हुआ। गणेश भवन में जलशक्ति विभाग के मंत्री रामकेश निषाद ने दीप जलाकर गणेश महोत्सव शुभारंभ किया। फिर गणेश जी की प्रतिमा पर फूल-मालाएं चढ़ाईं। पूरा पंडाल गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा।

Jal Shakti Minister Ramkesh Nishad inaugurated Ganesh Mahotsav in Banda

जलशक्ति मंत्री श्री निषाद ने नूतन बाल समाज द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में बाल गंगाधर तिलक की प्रतिमा का भी अनावरण किया। माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और नमन किया।

Jal Shakti Minister Ramkesh Nishad inaugurated Ganesh Mahotsav in Banda

इस अवसर पर मंत्री रामकेश ने कहा कि गणपति बप्पा का हर एक रूप हमें सिखाता है कि कठिन से कठिन परिस्थिति में भी धैर्य न छोड़े। साहस और विवेक के साथ आगे बढ़ते जाएं।

Jal Shakti Minister Ramkesh Nishad inaugurated Ganesh Mahotsav in Banda

कहा कि गणपति बप्पा के बड़े कान यह संदेश देते हैं कि हमें दूसरों की बातें ध्यान से सुननी चाहिए। साथ ही छोटा मुख बताता है कि हमें कम बोलना चाहिए। बलशाली शरीर संदेश देता है कि श्रम से जी नहीं चुराना चाहिए।

Jal Shakti Minister Ramkesh Nishad inaugurated Ganesh Mahotsav in Banda

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि महाराज गणपति के पास दुनिया के सभी संकटों का समाधान है। गणपति की छोटी आंखें हमें हर स्थिति में सकारात्मक दृष्टिकोण की प्रेरणा देती हैं।

Jal Shakti Minister Ramkesh Nishad inaugurated Ganesh Mahotsav in Banda

गणेश महोत्सव में ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

बताया जाता है कि गणेश भवन में लगभग एक सप्ताह से चलने वाले महोत्सव में विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर सिद्धीविनायक श्रीगणेश की बड़ी ही सुंदर प्रतिमा स्थापित हुई है। नूतन बाल समाज द्वारा गणेश भवन में 7 सितंबर को कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। महोत्सव का उत्तर प्रदेश के मंत्री रामकेश निषाद ने शुभारंभ किया है। 16 सितंबर तक

ये भी पढ़ें : मंगेश यादव एनकाउंटर : यूपी की सियासत गरमाई-अखिलेश के बयान के बाद पहुंचा मानवाधिकार

विविध कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। फिर सिद्ध विनायक की शोभायात्रा और विसर्जन कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कलकत्ता के कलाकारों द्वारा गणपति की भव्य प्रतिमाएं तैयार की हैं।

Kanpur : सीएम योगी बोले, सपा की टोपी लाल-मगर कारनामे काले, कानपुर को लौटाएंगे लाल इमली