समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में गणेश महोत्सव का बड़ी ही धूमधाम से शुभारंभ हुआ। गणेश भवन में जलशक्ति विभाग के मंत्री रामकेश निषाद ने दीप जलाकर गणेश महोत्सव शुभारंभ किया। फिर गणेश जी की प्रतिमा पर फूल-मालाएं चढ़ाईं। पूरा पंडाल गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा।
जलशक्ति मंत्री श्री निषाद ने नूतन बाल समाज द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में बाल गंगाधर तिलक की प्रतिमा का भी अनावरण किया। माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और नमन किया।
इस अवसर पर मंत्री रामकेश ने कहा कि गणपति बप्पा का हर एक रूप हमें सिखाता है कि कठिन से कठिन परिस्थिति में भी धैर्य न छोड़े। साहस और विवेक के साथ आगे बढ़ते जाएं।
कहा कि गणपति बप्पा के बड़े कान यह संदेश देते हैं कि हमें दूसरों की बातें ध्यान से सुननी चाहिए। साथ ही छोटा मुख बताता है कि हमें कम बोलना चाहिए। बलशाली शरीर संदेश देता है कि श्रम से जी नहीं चुराना चाहिए।
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि महाराज गणपति के पास दुनिया के सभी संकटों का समाधान है। गणपति की छोटी आंखें हमें हर स्थिति में सकारात्मक दृष्टिकोण की प्रेरणा देती हैं।
गणेश महोत्सव में ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम
बताया जाता है कि गणेश भवन में लगभग एक सप्ताह से चलने वाले महोत्सव में विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर सिद्धीविनायक श्रीगणेश की बड़ी ही सुंदर प्रतिमा स्थापित हुई है। नूतन बाल समाज द्वारा गणेश भवन में 7 सितंबर को कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। महोत्सव का उत्तर प्रदेश के मंत्री रामकेश निषाद ने शुभारंभ किया है। 16 सितंबर तक
ये भी पढ़ें : मंगेश यादव एनकाउंटर : यूपी की सियासत गरमाई-अखिलेश के बयान के बाद पहुंचा मानवाधिकार
विविध कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। फिर सिद्ध विनायक की शोभायात्रा और विसर्जन कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कलकत्ता के कलाकारों द्वारा गणपति की भव्य प्रतिमाएं तैयार की हैं।
Kanpur : सीएम योगी बोले, सपा की टोपी लाल-मगर कारनामे काले, कानपुर को लौटाएंगे लाल इमली