Wednesday, October 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : पूर्व विधायक ने कराया नेत्र शिविर का आयोजन

Banda : Former MLA organized eye camp in Benda

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले के पूर्व विधायक दलजीत सिंह के बेंदा स्थित संपर्क कार्यालय में एक नेत्र शिविर का आयोजन हुआ। इसमें जानकीकुंड चिकित्सालय के कुशल चिकित्सकों ने बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों के नेत्र की जांच करने के बाद मुफ्त दवा, चश्मा वितरित किया। आपरेशन योग्य मरीजों जानकीकुंड चिकित्सालय भेजने की व्यवस्था की।

आज के शिविर में कुल 70 मरीज आए। 20 मरीजों को निःशुल्क चश्मा, 50 मरीजों की मधुमेह जांच और करीब 45 मरीजों को जांच बाद निःशुल्क दवा वितरित की गई। 13 मरीज मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चित्रकूट भेजे गए। 8 डाक्टरों की टीम में के अलावा नंदू सिंह ,धर्मेंद्र सिंह, सुनील गुप्ता, पप्पू निषाद, शत्रुघन पहलवान बछेवरा आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : चोर की रसमलाई : पुजारियों को बेहोश कर मंदिर से लाखों का मुकुट चोरी