Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : जिलास्तरीय ओलंपियाड में नरैनी ब्लाक ने गाढ़ा जीत का झंडा

Banda : Flag of Naraini Block's song victory in District level Olympiad

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर में नगर संसाधन केंद्र पुलिस लाइन में आज सुबह जिलास्तरीय बालक-बालिका उच्च प्राथमिक स्तर की नेशनल योग ओलंपियाड 2022 प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में नरैनी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय दुबरिया के दोनों बच्चे जितेंद्र सिंह कक्षा 6, खुशबू देवी कक्षा 6 विजेता साबित हुईं।

ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में जिला पंचायत सदस्य के भाई ने दी जान, एक पहले कर चुका सुसाइड

दोनों का चयन राज्यस्तरीय ओलंपियाड के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक ब्लॉक से एक बालक और एक बालिका का चयन करना था। प्रतियोगिता के जिला समन्वयक पवन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में योग कराकर देखा गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रमेश पटेल व राजेश कुमार सिंह योग प्रशिक्षक शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : शिक्षा विभाग का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विभाग में हड़कंप