Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : दशहरा पर मंत्री रामकेश निषाद दुर्गा पूजा समिति के कार्यक्रम में बने अतिथि

Banda : On Dussehra Minister RamkeshNishad became guest Durga Puja Committee

समरनीति न्यूज, बांदा : आज बांदा में दशहरा धूमधाम से मनाया गया। साथ ही देवी प्रतिमाओं का विसर्जन भी गाजे-बाजे के साथ हुआ। इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति (बांदा) के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दुर्गा समिति के अध्यक्ष अमित सेठ भोलू ने मंत्री का स्वागत करते हुए सम्मान किया।

‘जय माता दी’ के नारों से गूंजा शहर

Banda : On Dussehra Minister RamkeshNishad became guest Durga Puja Committee

इसके बाद मंत्री द्वारा अनुशासित-स्वच्छ माहौल में देवी पंडाल लगाकर दुर्गा पूजा संपन्न कराने वाले संचालकों को सम्मानित किया गया। पूरा कार्यक्रम जय माता दी के जयकारों से गूंजता रहा। आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लवलेश सिंह समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : JPNIC पर गरमाई यूपी की सियासत, अखिलेश यादव ने बीच सड़क पर दी श्रद्धांजलि