Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : डीएम का एक्शन, लेखपाल सस्पेंड, DFO से स्पष्टीकरण

Banda : DM's action, Lekhpal suspended, this is whole matter

समरनीति न्यूज, बांदा : संपूर्ण समाधान दिवस में बांदा की जिलाधिकारी दीपा रंचन एक पीड़ित की शिकायत पर सख्त एक्शन लिया। पीड़ित की गुहार पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ तहसीलदार को जांच सौंपी है। वहीं बिना सूचना के गैरहाजिर जिला वनाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही सहकारी समिति के धान क्रय केंद्र में खरीद में गड़बड़ी की शिकायत पर केंद्र प्रभारी को हटाने के निर्देश दिए हैं।

बिना बताए गायब रहे बांदा डीएफओ

दरअसल, शनिवार को जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस नरैनी तहसील में हुआ। इसमें पड़मई गांव के रहने वाले शिवपाल ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि लेखपाल सुशील पटेल से जाति प्रमाणपत्र पर रिपोर्ट लगवाने गया था। लेखपाल ने उनका कालर पकड़कर अपशब्द कहे। डीएम ने एसडीएम रजत वर्मा को करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। तहसीलदार सत्य प्रकाश ने बताया है कि लेखपाल सुशील पटेल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हो रही है। बताया कि आरोपी लेखपाल पहले भी दो बार सस्पेंड हो चुका है। अधिकारियों ने अन्य शिकायतों का भी निस्तारण किया।

ये भी पढ़ें : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे : दो कारों की टक्कर में चार लोगों की मौत, दो रेफर

ये भी पढ़ें : ये नहीं सुधरेंगे : फिर बेलगाम आजम, भांड से भांडगिरी तक बयानबाजी पर 48 घंटे में दो मुकदमें