Wednesday, October 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : बीपीएम एकेडमी में आपरेशन मुस्कान के तहत जागरुकता कार्यक्रम

Banda : Awareness program under Operation Muskaan at BPL Academy

समरनीति न्यूज, बांदा : भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में ऑपरेशन मुस्कान के तहत छात्र जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। क्षेत्राधिकारी नगर अंबुजा त्रिवेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीपीओ प्रतिनिधि रमा साहू ने बच्चों को जागरूक किया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुनील शुक्ला ने शिक्षा के महत्व से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा बच्चों का जन्मसिद्ध अधिकार है।

बच्चों को दीं जरूरी जानकारियां

यदि आपको कोई भी बच्चा बाल श्रम (मजदूरी) करता नजर आए तो हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क कर सूचना दें। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अर्चना मिश्रा ने कहा कि यदि कोई आपके साथ गलत व्यवहार करता है, तो तुरंत शिकायत करें।

Banda : Awareness program under Operation Muskaan at BPL Academy

विद्यालय के नामित चेयरमैन अंकित कुशवाहा ने कहा कि वह अपनी रुचि अनुसार विषय का चुनाव करें। साथ ही शिक्षा के साथ-साथ खेल जगत में भी सहभागिता निभाएं। डायरेक्टर श्रीमती संध्या कुशवाहा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अतिथियों को विद्यालय की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किए गए। इस मौके पर प्रशांत यादव, उदय सिंह राठौर, अलका वर्मा, उपासना यादव आदि मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें : UP : 6 जिलों के DM बदले, वाराणसी-बांदा व संभल में नए जिलाधिकारी