Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

#बहराइच हिंसा : CMYogi पर अखिलेश यादव का हमला-आरोपियों पर लगेगी रासुका

Bahraichviolence : AkhileshYadav's attack on CMYogi-NSA will charge accused

समरनीति न्यूज, लखनऊ : बहराइच हिंसा मामले में यूपी पुलिस ने एनकाउंटर के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले में सीएम योगी पर हमला बोला है।

सपा मुखिया बोले, हिंसा का कारण प्रशासनिक विफलता

सपा मुखिया ने कहा है कि ‘लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं। ये घटनाएं सरकार की नाकामी की वजह से हो रही हैं। फिर सरकार अपनी नाकामी छिपाने को एनकाउंटर कर रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि

ये भी पढ़ें : बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा में एक की मौत, मुख्य आरोपी सलमान समेत कई अज्ञात पर रिपोर्ट

एनकाउंटर, हाॅफ एनकाउंटर और ऐसी कई और भी परिभाषाएं हैं जो सरकार ने बना रखी हैं। सपा मुखिया ने कहा कि बहराइच में हिंसा प्रशासनिक विफलता के कारण हुई है। अगर पता था कि वहां तनावपूर्ण माहौल है तो व्यवस्था ज्यादा की जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना ही योगी सरकार के काम का तरीका है।

ADG और SP ने कहीं ये बातें..

उधर, बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला का कहना है कि हिंसा के आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि जो लोग भी आरोपियों को संरक्षण दे रहे हैं, उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। बताते हैं कि पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें फहीन, तालीब, सरफराज, हमीद और अफजल शामिल हैं। इनमें से दो को पैर में गोली लगी है।

ये भी पढ़ें : Breaking : बहराइच हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर, 5 गिरफ्तार-नेपाल भागते समय..