समरनीति न्यूज, बांदा: चित्रकूटधाम मंडल में महाप्रबंधक का दफ्तर बाबू (क्लर्क) चला रहे हैं। दरअसल, बीते दिनों महाप्रबंधक का तबादला हो गया था। वहीं एक्सईएन सेवानिवृत हो गए। ऐसे में मंडल के इकलौते सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार सत्संगी के पास मंडल के महाप्रबंधक का प्रभार है, जिनका पोस्टिंग चित्रकूट में है। ऐसे में जिले की पेयजल आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित है। कई जगह से गंदे पेयजल आपूर्ति की शिकायतें आ रही हैं। इसकी बड़ी वजह है कि दफ्तर बाबुओं के भरोसे चल रहा है।
चित्रकूट में तैनात AE के पास है चार्ज, मगर..
विभागीय सूत्रों का कहना है कि सहायक अभियंता का पोस्टिंग चित्रकूट में है। इसलिए वहीं आवास भी है। विभागीय के सूत्रों का कहना है कि प्रभारी महाप्रबंधक बांदा में नहीं रहते हैं, इसलिए दिक्कतें हो रही हैं। इसका असर पेयजल आपूर्ति पर भी पड़ रहा है। सूत्र बताते हैं कि बाबू अपनी मनमानी कर रहे हैं।
लीकेज, गंदे पानी की शिकायतों का निस्तारण नहीं
गंदे पानी, लीकेज और समय पर पेयजल आपूर्ति न होने की शिकायतों का भी निस्तारण नहीं हो पा रहा है। अकेले बांदा में लोग पेयजल को लेकर इतना परेशान हैं तो समझा जा सकता है कि बाकी महोबा, हमीरपुर और चित्रकूट जिलों में क्या हालात होंगे। वहीं जिला प्रशासन भी समस्या से मुंह फेरे हुए है। उधर, इस संबंध में सहायक अभियंता से बात करने का प्रयास किया गया। मगर उनसे संपर्क नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें:बांदा शहर में दूषित पानी की सप्लाई, जलसंस्थान की लापरवाही-सैकड़ों परिवारों पर भारी
बांदा शहर में दूषित पानी की सप्लाई, जलसंस्थान की लापरवाही-सैकड़ों परिवारों पर भारी