Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

ध्यान दें ! बांदा-कानपुर रूट की सभी ट्रेनें 4 दिन के लिए रद्द, पढ़ें वजह..

Banda-Kanpur route canceled for 4 days

समरनीति न्यूज, बांदा : अगर आप बांदा-चित्रकूट से चलकर कानपुर-लखनऊ रेलयात्रा की योजना बना रहे तो कृप्या इस खबर को जरूर पढ़ें। बांदा-कानपुर रूट की सभी ट्रेनें अगले 4 दिनों के लिए रद्द कर दी गई हैं। यह जानकारी उत्तर मध्य रेल मंडल के रेल प्रबंधक के जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह की ओर से दी गई है।

एक्सप्रेस और पैसेंजर सभी ट्रेनें शामिल

उन्होंने जानकारी दी है कि रेलवे लाइन के दोहरीकरण एवं नान इंटर लाकिंग कार्य होने की वजह से ट्रेनों का संचालन रोका गया है। बताया कि ट्रेनों का यह संचालन 14 से 17 जुलाई यानी चार दिन तक बंद रहेगा। इसमें पैसेंजर और एक्सप्रेस सभी ट्रेनें शामिल रहेंगी। अब इन हालात में इस रूट पर चलने वाले रेल यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का उपयोग करना होगा। जैसे बस या प्राइवेट वाहनों से आना-जाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : बांदा में BJP की हार का मुद्दा भी राष्ट्रीय महामंत्री के सामने उठा, 2027 में इनका पत्ता होगा साफ..

ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में एंबुलेंस ने सड़क पार कर रही महिला को रौंदा, मौत