Tuesday, January 13सही समय पर सच्ची खबर...

जय बागेश्वरधाम: बांदा के तिंदवारी-पैलानी समेत दर्जनों गांवों में अक्षत आमंत्रण

Akshat invitation in dozens of villages including Tindwari-Pailani of Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में होने वाली बागेश्वरधाम वाले आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की श्रीहनुमंत कथा का अक्षत आमंत्रण कार्यक्रम जोरशोर से जारी है। आयोजक बीजेपी नेता प्रवीण सिंह ने आज अपने समर्थकों के साथ तिंदवारी-पैलानी के दर्जनों गांवों व कस्बों में पहुंचे। सैंकड़ों लोगों को अक्षत आमंत्रण दिया। इस दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत कर धन्यवाद दिया।

कुरसेजाधाम में हनुमान जी को विधिवत किए अक्षत अर्पित

अभियान के दौरान कुरसेजाधाम में हनुमान जी को विधिवत अक्षत अर्पित कर आमंत्रण दिया गया। साथ ही मुंगुस, तिंदवारी, पिपराहरी, पैलानी डेरा सहित अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। तिंदवारी में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के आवास पर आत्मीय स्वागत हुआ।

ये भी पढ़ें: बांदा: कांग्रेस का सरकार पर हमला, कहा-‘मनरेगा’ में बदलाव घृणित मानसिकता

इसके बाद काली देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ अक्षत अर्पित कर आमंत्रण दिया। पिपराहरी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के अवसर पर खिलाड़ियों-दर्शकों को भी आमंत्रण दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जयराम सिंह, रोहित मिश्रा, धर्मवीर सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, आदित्य दीक्षित आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर-12 मैत्री मैच में का आयोजन, यूथ टीम ने मारी बाजी

पिता या हैवान! बांदा में नशेबाज ने डेढ़ साल के बेटे की हत्या कर शव यमुना में फेंका-गिरफ्तार

बांदा में झोलाछाप डाॅक्टरों का बोलबाला, तिंदवारी-बेंदाघाट-बबेरू में..

Breaking: बांदा में बुलेरो की टक्कर से महिला की मौत-गुस्साई भीड़ ने लगाया जाम

बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर-12 मैत्री मैच में का आयोजन, यूथ टीम ने मारी बाजी

मौसम अपडेट: यूपी में फिर बढ़ेंगी ठंड-इन जिलों के लिए कोहरे-शीतलहर की चेतावनी