Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

सपा प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने से रोका, नाराज अखिलेश यादव बोले-भाजपा हार चुकी

Akhilesh Yadav

समरनीति न्यूज, लखनऊ: संभल हिंसा के बाद अब वहां शांति है। समाजवादी पार्टी की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को संभल भेजे जाने की घोषणा हुई थी। उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल को संभल जाना था। पुलिस ने सपा प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने से रोक दिया। साथ ही नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के आवास के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया है।

सपा नेता के घर के बाहर पुलिस तैनात

बताते हैं कि नेता प्रतिपक्ष को नंजरबंद कर दिया गया है। संभल प्रशासन ने मौके की गंभीरता को देखते हुए 10 दिसंबर तक जिले में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी है। वहां धारा 163 लागू कर दी गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है। सपा मुखिया अखिलेश ने अपने

योगी मंत्रिमंडल में जल्द हो सकता है कि बड़ा फेरबदल..

सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा है कि ‘प्रतिबंध लगाना भाजपा सरकार के शासन, प्रशासन और सरकारी प्रबंधन की नाकामी है। ऐसा प्रतिबंध सरकार पहले ही उन लोगों पर लगा देती जिन्होंने दंगा-फसाद करवाने का सपना देखा और उन्मादी नारे लगवाए, तो संभल में

माहौल नहीं बिगड़ता। सपा मुखिया ने लिखा है कि भाजपा जैसे पूरी की पूरी कैबिनेट एक साथ बदल देती है, वैसे ही संभल में ऊपर से लेकर नीचे तक का पूरा प्रशासनिक मंडल निलंबत कर बर्खास्तगी की कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही जान लेने का मुकदमा भी चलना चाहिए। लिखा है कि भाजपा हार चुकी है।’

ये भी पढ़ें: संभल में इंटरनेट बहाल, शांतिपूर्ण ढंग से हुई नमाज, सब्जियां खरीदने भी निकले लोग

संभल में इंटरनेट बहाल, शांतिपूर्ण ढंग से हुई नमाज, सब्जियां खरीदने भी निकले लोग