समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज मेन मार्केट में प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप के निर्देशन में महेश्वरी देवी से छावनी चौराहा और बलखंडीनाका तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। बताते हैं कि अभियान के दौरान व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने भी मौजूद रहकर सहयोग दिया।
दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला ने सभी दुकानदारों से कहा कि अबकी बार अतिक्रमण हटवा दिया है। दोबारा अतिक्रमण किया गया तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में नदी में डूबकर पति-पत्नी की मौत, परिवार में कोहराम मचा
साथ ही अन्य दंडनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। बताते चलें कि बांदा में मुख्य बाजार के अलावा कई जगहों पर अतिक्रमण फैला हुआ है। इससे लोगों को शहर में जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।
ये भी पढ़ें : Banda : भूरागढ़ बाइपास पर अज्ञात बुजुर्ग का झुलसा शव मिलने से सनसनी