Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में राजा बुंदेला ने कहा, विकास से आएगी बुंदेलखंड में खुशहाली

समरनीति न्यूज, बांदाः कभी बुंदेलखंड अलग राज्य की लड़ाई के अगुवा रहे मौजूदा बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने सोमवार को शहर के एक होटल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। कहा कि वह बुंदेलखंड का भ्रमण करके यहां की समस्याओं व उनके समाधान का रास्ता तलाशने निकले हैं।

सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी  

राजा बुंदेला ने कहा कि बोर्ड की पहली बैठक में उन्होंने चित्रकूट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एयरपोर्ट बनाने, युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए क्षेत्र में स्पोर्टस एकेडमी खोलने तथा राष्ट्रीय स्तर की दुग्ध डेयरी स्थापित करने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड में बनकर तैयार हुई फिल्म मास्साब की झोली में दो और अवार्ड

बताया कि सरकार ने डेयरी उद्योग से जुड़ी कंपनी से करार करके बांदा जिले में राष्ट्रीय दुग्ध डेयरी स्थापित करने को स्वीकृति दी है। इसके लिए पहली किश्त भी जारी हो गई है। जनसंवाद कार्यक्रम में बुंदेलखंड अलग राज्य आंदोलन से जुड़े रहे जगद्गुरु सूर्यप्रकाशानंद जी महराज उर्फ कैप्टन बाबा, शैलेंद्र मोहन श्रीवास्तव, नवीन, वीरेंद्र गोयल, मनोज जैन, अमित सेठ भेलू, बाबूलाल गुप्ता, निखिल सक्सेना, भानु मिश्रा, विवेक कछवाह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।