

समरनीति न्यूज, लखनऊ: एंटी करप्शन टीम ने बिजनौर जिले के धामपुर में सिंचाई विभाग के लेखाधिकारी उज्ज्वल कंसल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। कार्रवाई बरेली एंटी करप्शन टीम रिश्वतखोर लेखाधिकारी कंसल को साथ ले गई है। बताते हैं कि पूरा मामला अफजलगढ़ सिंचाई खंड धामपुर का है। वहां तैनात लेखाधिकारी उज्ज्वल कंसल पेमेंट बिलों की संस्तुति के बदले ठेकेदार से 20 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। इसके बाद रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

बिल पास करने को ठेकेदार से मांग रहा था 20 हजार
जानकारी के अनुसार, टीम के ट्रैप प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह का कहना है कि अलीगढ़ के थाना इगलास के गांव तेहरा मंजू इगलास के रहने वाले अर्जुन चौधरी ने शिकायत की थी। पीड़ित ने कहा था कि अफजलगढ़ सिंचाई खंड में ठेकेदारी करता है।
ये भी पढ़ें: यूपी में एक PCS अफसर बर्खास्त-दो सस्पेंड, जमीन घोटाले से जुड़ा मामला
उनका आरोप था कि सिंचाई खंड धामपुर में खंड लेखा अधिकारी ग्रेड-2, उज्ज्वल कंसल उसके बिलों को आगे बढ़ाने के लिए प्रति बिल 10 हजार की रिश्वत मांग रहा है। उनके दो बिल हैं। दोनों बिलों को पास करने के लिए कंसल 20 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है।
एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर ऐसे रंगे हाथ पकड़ा
इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने धामपुर में जाल बिछाया। लेखाधिकारी उज्ज्वल कंसल ने ठेकेदार को लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में बुलाया। वहां लेखाधिकारी रिश्वत ले ही रहा था कि तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम आरोपी को लेकर धामपुर थाने पहुंची। वहां टीम प्रभारी ने पूरी जानकारी दी। कोतवाली में रिपोर्ट लिखवाने के बाद आरोपी को बरेली एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया है।
महाकुंभ_2025 का समापन, मुख्यमंत्री योगी ने सफाई कर्मियों संग किया भोजन
