Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

महाकुंभ में सफाईकर्मी ने खुद का गला काटा भाई ने कही यह बात..

A sweeper from Banda cut his throat during Mahakumbh

समरनीति न्यूज, लखनऊ: एक सफाई कर्मी ने महाकुंभ में अपना गला काट लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है। भाई ने कहा कि उसके भाई की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया। सफाईकर्मी बांदा जिले का रहने वाला था।

नरैनी के करतल के हैं फूलचंद्र

जानकारी के अनुसार, बांदा जिले के नरैनी करतल के रहने वाले सफाई कर्मचारी फूलचंद पुत्र अच्छे लाल, की ड्यूटी महाकुंभ में

ये भी पढ़ें: विडंबना: बांदा मेडिकल कालेज में कूड़े में मिला युवक का शव, इलाज को हुआ था भर्ती-जांच

सेक्टर-21 बी में चल रही थी। वह जनवरी से वहां सफाई का काम कर रहे हैं। आज उन्होंने संगम लोवर-33 नंबर घाट पर बने

वाशरूम में जाकर गला काटा

एक वॉशरूम में जाकर चाकू से अपना गला काट लिया। इससे उनकी हालत बिगड़ गई। उनके भाई गौरेलाल ने बताया कि घायल की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। उनके चार बेटियां और एक बेटा है। वह जनवरी से कुंभ में सफाई का काम कर रहे थे। हालत अभी गंभीर है। घटना से भाई का रो-रोकर बुरा हाल है।

UP Board Exam: नशे में लड़खड़ाती छात्राएं पहुंचीं पेपर देने, पुलिस-शिक्षक हैरान