समरनीति न्यूज, लखनऊ: MahaKumbh2025: सुंदर साध्वी के नाम से वायरल हुईं सोशल मीडिया इन्फुलेन्सर हर्षा रिछारिया कुंभ से वापस लौट गई हैं। दरअसल, अखाड़े के साधुओं के शाही स्नान में रथ पर सवार होने को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया में उनके खिलाफ लगातार कटाक्ष हो रहे थे।
विवाद बढ़ता देख लिया फैसला
हर्षा की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। उतनी ही तेजी से यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू किया। खुद को लेकर विवाद बढ़ता देख अब हर्षा महाकुंभ से वापस लौट गई हैं।
दरअसल, कुछ साधु संतों ने भी उनके महाकुंभ2025 में आने पर आपत्ति जताई थी। बताते चलें कि इस महाकुंभ में हर्षा रिछारिया फोटोज वायरल होने के कारण छाई रहीं।
साध्वी वाली वेशभूषा से खींचा था सबका ध्यान
उनकी साध्वी वाली वेशभूषा के कारण सभी का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हुआ। आध्यात्म के प्रति उनकी आस्था और समर्पण के अलावा उनकी खूबसूरती भी चर्चा का कारण बनी।
30 साल की महिला हर्षा रिछारिया ने महाकुंभ मेले में रथ पर सवार होकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुईं तो उन्हें लोग साध्वी समझ बैठे। वहीं हर्षा का दावा है कि वह निरंजनी अखाड़े के
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज की शिष्या हैं। सनातन धर्म से उनका खास लगाव है। इसलिए वह महाकुंभ में पहुंचीं। आपको बता दें कि हर्षा रिछारिया के इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उन्होंने महाकुंभ से वापस उत्तराखंड जाने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ2025: वायरल सुंदरी हर्षा रिछारिया अब छोड़ेंगी कुंभ