Monday, September 15सही समय पर सच्ची खबर...

महाकुंभ से लौटीं वायरल सुंदरी हर्षा रिछारिया..

Viral beauty Harsha Richhariya returned from Mahakumbh

समरनीति न्यूज, लखनऊ: MahaKumbh2025: सुंदर साध्वी के नाम से वायरल हुईं सोशल मीडिया इन्फुलेन्सर हर्षा रिछारिया कुंभ से वापस लौट गई हैं। दरअसल, अखाड़े के साधुओं के शाही स्नान में रथ पर सवार होने को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया में उनके खिलाफ लगातार कटाक्ष हो रहे थे।

विवाद बढ़ता देख लिया फैसला

Mahakumbh 2025 Prayagraj: Viral beauty Harsha Richhariya

हर्षा की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। उतनी ही तेजी से यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू किया। खुद को लेकर विवाद बढ़ता देख अब हर्षा महाकुंभ से वापस लौट गई हैं।

Viral beauty Harsha Richhariya returned from Mahakumbh

दरअसल, कुछ साधु संतों ने भी उनके महाकुंभ2025 में आने पर आपत्ति जताई थी। बताते चलें कि इस महाकुंभ में हर्षा रिछारिया फोटोज वायरल होने के कारण छाई रहीं।

साध्वी वाली वेशभूषा से खींचा था सबका ध्यान

उनकी साध्वी वाली वेशभूषा के कारण सभी का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हुआ। आध्यात्म के प्रति उनकी आस्था और समर्पण के अलावा उनकी खूबसूरती भी चर्चा का कारण बनी।

Mahakumbh 2025 Prayagraj: Viral beauty Harsha Richhariya

30 साल की महिला हर्षा रिछारिया ने महाकुंभ मेले में रथ पर सवार होकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुईं तो उन्हें लोग साध्वी समझ बैठे। वहीं हर्षा का दावा है कि वह निरंजनी अखाड़े के

Mahakumbh 2025 Prayagraj: Viral beauty Harsha Richhariya

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज की शिष्या हैं। सनातन धर्म से उनका खास लगाव है। इसलिए वह महाकुंभ में पहुंचीं। आपको बता दें कि हर्षा रिछारिया के इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उन्होंने महाकुंभ से वापस उत्तराखंड जाने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ2025: वायरल सुंदरी हर्षा रिछारिया अब छोड़ेंगी कुंभ

महाकुंभ2025: वायरल सुंदरी हर्षा रिछारिया अब छोड़ेंगी कुंभ