
समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ): यूपी सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के खिलाफ पल्लवी पटेल के बाद अमिताभ ठाकुर ने मोर्चा खोल दिया है। भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लोकायुक्त से शिकायत की गई है। आरोप है कि 177 अध्यापकों को विभागाध्यक्ष पद पर प्रोन्नति में नियमों का पालन नहीं किया गया। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मंत्री आशीष पटेल के खिलाफ जांच की मांग की है।
यह है पूरा मामला
आरोप लगाया है कि 9 दिसंबर 2024 को 177 अध्यापकों को विभागाध्यक्ष पद पर प्रोन्नति में नियमों का घोर उल्लंघन किया गया है। कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद डी फार्मा कालेजों
ये भी पढ़ें: Kanpur: IIT छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी ACP मोहसिन खान का PHD नामांकन रद्द
का भौतिक परीक्षण हुआ। पता चला कि 531 कालेजों को अनापत्ति प्रमाणपत्र मना करने के बाद भी मान्यता दी गई। कहा कि इनमें से 94 कालेजों में किसी अन्य विषय के शिक्षण कार्य हो रहे हैं, वहीं 19 मामलों में भूमि और भवन तक नहीं हैं। बताते चलें कि इससे पहले पल्लवी पटेल ने आशीष के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।
ये भी पढ़ें: मेरठ में छात्र की हत्या, गर्लफ्रेंड की न्यूड फोटो चोरी कर ब्लैकमेल करने पर दोस्त ने किया मर्डर
