

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के पैलानी क्षेत्र में आज शाम दो बाइकें तेज रफ्तार में आमने-सामने टकरा गईं। दो युवकों की मौत हो गई। तीसरे को कानपुर रेफर किया गया है। सीओ सदर अजय कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पैलानी में सिंधनकला मोड़ की घटना
जानकारी के अनुसार, पैलानी थाना क्षेत्र में सिंधनकला गांव के पास मोड़ पर दो बाइकें तेज रफ्तार में टकरा गईं। तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पैलानी पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए जसपुरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने एक घायल
अर्पित गुप्ता (24) को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते हैं कि वहां एक अन्य घायल रामभवन विश्वकर्मा निवासी सिपलौर ने भी दम तोड़ दिया। तीसरे घायल बांदा शहर के मर्दननाका निवासी गुफरान को कानपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें: Banda: तीन बच्चों के पिता ने ट्रेन से कटकर दी जान
ये भी पढ़ें: चित्रकूट जा रहे रायबरेली के होटल संचालक की कार बांदा में नहर में पलटने से मौत
