Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow: अटल युवा महाकुंभ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CMYogi कार्यक्रम में..बच्चों ने मोहा मन

Atal Yuva Mahakumbh: Defense Minister RajnathSingh and CMYogi program

डा. संजीव चौहान, लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे हैं। लखनऊ में अटल जी की 100वीं जयंती पर अटल युवा महाकुंभ कार्यक्रम हुआ। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अटल जी की प्रतिमा भेंट की गई।

दोनों नेताओं ने कार्यक्रम को किया संबोधित

इसके साथ ही अटल जी की पुस्तक भी दोनों नेताओं को भेंट में दी गई। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विधायक नीरज बोरा, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत अन्य नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में बच्चों ने बैंड पर सुंदर प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने अटल जी के जीवन पर कई कार्यक्रम किए। स्कूली बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। यह कार्यक्रम केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ।

ये भी पढ़ें: लखनऊ और गाजीपुर में एनकाउंटर, दो बदमाश ढेर, ओवरसीज बैंक चोरीकांड में थे शामिल

ये भी पढ़ें:  देखें वीडियो: यूपी में अंत्योदय एक्स. ट्रेन के शीशे तोड़े, गेट न खुलने पर भड़के यात्रियों का उपद्रव