समरनीति न्यूज, बांदा: महाकुंभ की तैयारियों को लेकर रेलवे स्टेशनों पर भी खास सुरक्षा व्यवस्था की जा रही हैं। तैयारियों को जांचने झांसी जीआरपी एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बांदा, मानिकपुर, महोबा और घाटमपुर, उरई, रागौल स्टेशनों का निरीक्षण किया। सभी स्टेशनों पर फोर्स की तैनाती और ठहरने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
बांदा GRP थाने का भी आकस्मिक निरीक्षण
बताते हैं कि एसपी श्री श्रीवास्तव ने बांदा जीआरपी थाना का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। कार्यालय की साफ-सफाई व महिला हेल्प डेस्क साथ ही अर्दली रूम किया। रेलवे स्टेशन की
सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण। इस दौरान बांदा जीआरपी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवेंदु शेखर अग्निहोत्री समेत अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।
उरई, मानिकपुर, महोबा और घाटमपुर भी पहुंचे SP
इसी क्रम में आगामी महाकुंभ-2025 को सकुशल संपन्न कराने व श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन, उरई, महोबा, मानिकपुर, रागौल, घाटमपुर, समेत अन्य स्टेशनों का भी निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों से सुरक्षा बिंदुओं पर जानकारी भी ली। साथ ही पार्किंग व अन्य जगहों पर भी सुरक्षा व्यवस्था देखी।
ये भी पढ़ें: Hamirpur: हमीरपुर में इंटरसिटी एक्स. ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत