
मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ : UP by-election : यूपी के उपचुनाव में सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इतना ही नहीं दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर भी सहमति बन गई है। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इसे लेकर अधिकृत जानकारी दी है। बता दें कि समाजवादी पार्टी 9 अक्तूबर को ही मिल्कीपुर के साथ-साथ छह सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। इनमें करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीटें शामिल थीं।
खैर और गाजियाबाद
हालांकि, अभी कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और खैर सीटों पर सपा ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि कांग्रेस को उपचुनाव में गाजियाबाद और खैर सीटें दे दी गई हैं। खैर सीट अलीगढ़ में है। आज शाम सपा ने मीरापुर से भी सुंबुल राणा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सुंबुल राणा पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधू हैं।
ये भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 9 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान, 23 को परिणाम
ये भी पढ़ें : Breaking : बहराइच हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर, 5 गिरफ्तार-नेपाल भागते समय..
