
समरनीति न्यूज, कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार सुबह हाइवे पर भीषण हादसा हो गया। इसमें कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक आल्टो कार डंपर चालक के अचानक ब्रेक मारने से पीछे से उसमें जा घुसी। तभी पीछे से आए ट्राला ने कार में टक्कर मार दी। इससे कार पिचक गई और उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो छात्र और दो छात्राएं व चालक शामिल हैं। यह हादसा कानपुर-इटावा एलिवेटेड हाइवे पर भौती ढाल के पास हुआ है।
दो ट्रकों के बीच पिचक गई कार
जानकारी के अनुसार कानपुर इटावा एलिवेटेड हाइवे पर आगे चल रहे खाली डंपर के चालक ने अचानक तेज रफ्तार में ब्रेक मार दिए। इससे पीछे चल रही आल्टो कार उसमें जा टकराई। तभी पीछे से आ रहे सरिया लदे ट्राला ने कार में टक्कर मार दी। इससे कार दोनों ट्रकों के बीच में फंसकर बुरी तरह से पिचक कर क्षतिग्रस्त हो गई।
PSIT के छात्र-छात्राएं शामिल
बताया जा रहा है कि कार में सवार पीएसआइटी के दो छात्रों, दो छात्राओं और चालक समेत पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उधर, हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचे। क्रेन की सहायता से पुलिस ने गाड़ियों को हटवाया। फिर कार को कटवाकर शवों को बाहर निकाला।
हाइवे पर 22 किमी जाम लगा
मृतकों की पहचान प्रतीक सिंह व सतीश, छात्राएं आयुषी पटेल व गरिमा त्रिपाठी और चालक सनिगवां कालोनी निवासी विजय साहू के रूप में हुई है। हादसेके बाद एलिवेटेड हाइवे पर लगभग 22 किमी तक लंबा जाम लगा। ढाई घंटे की मशक्कत के बाद यातायात चालू कराया जा सका। डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें : लाॅरेंस विश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, लिखा-‘जो सलमान खान की मदद करेगा वो..’
ये भी पढ़ें :घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर बेहोश मिले, दोनों ने तोड़ा दम
