Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत से परिवार में कोहराम

Bike riding youth crushed by truck dies in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया। इससे युवक की मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चालक वाहन लेकर भागने में कामयाब रहा। जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र के बिलगांव के कमलेश के बेटा अर्जुन (20) सिक्योरिटी गार्ड थे।

ड्यूटी पर जाते समय हादसा

बीती रात वह ड्यूटी पर जा रहे थे। बताते हैं कि सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारते हुए रौंद दिया। घायल हालत में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ें : Banda : एक और विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार में कोहराम

वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई लवलेश का कहना है कि वह दो भाइयों में बड़े थे। सौता गांव में बन रही जलसंस्थान की टंकी में सिक्योटरी गार्ड की ड्यूटी कर रहे थे।

ये भी पढ़ें : Update : बांदा में गोली लगने से युवक घायल, पूर्व फौजी की बंदूक से फायरिंग-गिरफ्तार