समरनीति न्यूज, लखनऊ : बुंदेलखंड में बारिश का कहर जारी है। पिछले 48 घंटों से झांसी और जालौन में बारिश जारी है। झांसी और जालौन में जगह-जगह जलभराव है। जालौन में कई गांवों का संपर्क टूट गया है। इससे वहां से होने वाला आवागमन ठप है। उधर, बांदा में भी बरसात जारी है।
बीते 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश
रेलवे के अधिकारियों के आवासों में भी पानी घुसा है। जानकारी के अनुसार झांसी की तरह ही 48 घंटे बाद भी जौलान में बारिश जारी है। जिले में चारों तरफ पानी ही पानी भरा है। कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट चुका है। लगातार बारिश से शहर की नालियां, नाले उफान मार रहे हैं। बांदा में भी रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है।
ये भी पढ़ें : झांसी-ललितपुर हाइवे पर हादसा, बस ने खड़े कंटेनर में मारी टक्कर, 29 यात्री घायल-16 गंभीर