
मनोरंजन डेस्क : Actress Tunisha Sharma Suicide फिल्म इंडस्ट्री से आज एक और दुखी कर देने वाली खबर सामने आई है। सोनी सब टीवी के सीरियल ‘अलीबाबा : दास्तान ए काबुल’ की मुख्य एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने सुसाइड कर ली है।

आपको बता दें कि तुनिशा शर्मा काफी मशहूर टीवी एक्ट्रेस थीं। उन्होंने सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर जान दी है। वहीं सूत्रों का कहना है कि सेट पर मौजूद लोगों ने उनको अस्पताल ले जाने की कोशिश की। हालांकि, रास्ते में उनकी मौत हो चुकी थी।

अब उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवाड़ी के अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि, इस मशहूर एक्ट्रेस ने किन कारणों से सुसाइड की है, इस बात का अबतक खुलासा नहीं हो सका है।

दरअसल, तुनिशा ने इंडस्ट्री में एक बाल कलाकार के रूप में करियर शुरू किया था। भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से तुनिशा ने टीवी पर अपना डेब्यू किया। तुनिशा फितूर, बार-बार देखो, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह, दबंग 3 जैसी फिल्मों में अपना अभिनय दिखा चुकी थीं।
ये भी पढ़ें : Bollywood : जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने नए अंदाज में ढाया कहर, कुछ घंटों में मिले लाखों लाइक्स
ये भी पढ़ें : Actress संजीदा शेख की Hot Photos से इंटरनेट का तापमान बढ़ा, fans की धड़कनें तेज
Mia Khalifa होंगी Bigg Boss की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट, जानिए-Porn Actress का रिएक्शन..
