Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा में युवती की हत्या से सनसनी, पुलिस मौके पर..

Breaking : Sensation due to murder of girl in Banda, police engaged in investigation
मृतका की फाइल फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के बबेरू थाना क्षेत्र में एक 20 साल की युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है।

Breaking : Sensation due to murder of girl in Banda, police engaged in investigation
घर के बाहर लगी लोगों की भीड़।

मौके पर डाकस्कवायड पहुंचा है। सीओ बबेरू ने बताया कि छानबीन की जा रही है। जानकारी के अनुसार बबेरू के हरदौली के रहने वाले मुन्ना प्रसाद कुरील की बेटी भोला देवी (20) रोज की तरह घर में सो रही थी।

Breaking : Sensation due to murder of girl in Banda, police engaged in investigation
उदास बैठे मृतका के परिजन।

इसी बीच किसी ने मध्यरात्रि अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से उसका गला काटकर हत्या कर दी। सुबह करीब 6 बजे उनको जानकारी हो सकी। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें : दरिंदगी : कुत्ते के पिल्लों के कान और पूंछ खा गए शराबी, हर कोई कोस रहा