Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

CM Yogi आज कानपुर में, यह है पूरा कार्यक्रम

CM Yogi in Kanpur today, this is complete program

समरनीति न्यूज, कानपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कानपुर पहुंच रहे हैं। निकाय चुनावों से पहले मुख्यमंत्री कानपुर को 387.59 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इनमें प्रमुख रूप से पालिका स्टेडियम में बने स्पोर्ट्स कांपलेक्स, कारगिल पार्क में बोटिंग समेत 174.12 करोड़ की लगभग 150 परियोजनाएं शामिल हैं। साथ ही 213.47 करोड़ की 122 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा।

करीब 2 घंटे रुकेंगे शहर में फिर वापसी

वीएसएसडी कालेज में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी, मेट्रो समेत कई विभागों के स्टालों को देखेंगे। मुख्यमंत्री विजन-2047 सेल्फी प्वाइंट पर भी जा सकते हैं। चर्चा है कि वह सेल्फी भी ले सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी का कार्यक्रम आज सुबह साढ़े 11 बजे लखनऊ से चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि पहुंचने का है। वह हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। फिर वहां से सड़क मार्ग से वीएसएसडी कालेज पहुंचकर बौद्धिक सम्मेलन में शामिल होंगे। फिर योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम है। कानपुर में करीब दो घंटे रुकने के बाद सीएम योगी वापस लखनऊ लौट जाएंगे।

UP : सीएम योगी से मिलीं बिल गेट्स की पत्नी मिलिंडा, कहीं ये बातें..

ये भी पढ़ें : UP : डिंपल की प्रचंड जीत के साथ ही सपा में प्रसपा का विलय