
समरनीति न्यूज, बांदा : जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटनाक्रम सामने आया है। सड़क किनारे झाड़ियों में एक नवजात शिशु मिला है। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मामला कालिंजर थाना क्षेत्र के सढ़ा गांव का है। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। वहां मासूम का इलाज चल रहा है।
अस्पताल में बच्चे की हालत सामान्य
वहां बच्चे की हालत इलाज के दौरान सामान्य बताई जा रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा रही। कालिंजर पुलिस का कहना है कि घटना के बारे में जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों से बात की जा रही है। पता किया जा रहा है कि यह कुकृत्य किसने किया है। पता चलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि बच्चे की हालत सामान्य है।
ये भी पढ़ें : राह ताकती रही बांदा शहर की जनता, न विधायक मिले न सांसद, मंत्री भी..
ये भी पढ़ें : UP : भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत, CM Yogi ने शोक जताया