समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पंचायत भवन में मिलने से सनसनी फैल गई। मामला पैलानी के अमलौर गांव का है। वहां पंचायत भवन में शव मिलने के जानकारी मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि है कि मरने वाले युवक का नाम राज था और वह बांदा का रहने वाला है।
एसपी और एएसपी मौके पर पहुंचे
पुलिस को जानकारी मिली है कि हमीरपुर जिले के पुनेहटा गांव का रहने वाला महोबिया आरख 5 दिन पहले मृतक राज को गोशाला में काम को लेकर पहुंचा था। वहीं रेहुंटा का सूरजभान उर्फ घसीटे निषाद भी काम कर रहा था। महोबिया और सूरजभान से पुलिस ने पूछताछ की।
ये भी पढ़ें : Kanpur News : मुंह छिपाकर भागीं लड़कियां, कानपुर में एक और सेक्स रैकेट का खुलासा
शनिवार शाम तीनों जंगल में मवेशी गए। इसके बाद कटरा मोहल्ले में तीनों ने शराब पी। इसके बाद राज पंचायत भवन सोने गया। बाद में रात के समय उसकी हत्या कर दी गई। इंस्पेक्टर नंदराम प्रजापति का कहना है कि घटनास्थल की जांच चल रही है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली।
गोशाला की देखभाल करता था युवक
एएसपी ने कहा कि मौके पर टीमें जांच में जुटी हैं। ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल इतनी जानकारी है। आगे जांच की जा रही है। मृतक गोशाला कर्मी था, जो कि दो अन्य लोगों के साथ गोशाला की देखभाल करता था। फारेंसिक टीम के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
ये भी पढ़ें : 40,000 सैलरी वाला चौकीदार ही चोरों का सरगना, बांदा पुलिस का बड़ा खुलासा-7 चोरों का गैंग पकड़ा