Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

स्कूल जा रहे छात्र की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

Traumatic death of student going to school after being cut by train, uproar among family members

समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर के सरसौल में आज सुबह स्कूल जा रहे एक छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बताते हैं कि महाराजपुर हाथीगांव के रहने वाले रणविजय यादव दूध कारोबार का काम करते हैं। उनका बेटा प्रियम यादव (15) आरके एजूकेशन सेंटर में पढ़ाई करता है। साथ में छोटा भाई भी स्कूल जाता है।

स्कूल जाते समय हुआ हादसा

दोनों आज पड़ोसी छात्र शिवम यादव के साथ स्कूल बाइक से निकले थे। स्टेशन पर आरओबी निर्माण हो रहा है। इस वजह से फाटक बंद है। बताते हैं बाइक सवार शिवम ने फिसल की वजह से दोनों छात्रों को बाइक से उतार दिया। वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान फतेहपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : UP News : सैफई पहुंचे नीतीश कुमार, मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि