Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के बीपीएम कालेज में स्कूली बच्चों की योग प्रतियोगिता, सम्मानित हुए

School children showed their skills in Yoga at BPM College in Banda, honored

समरनीति न्यूज, बांदा : डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ भागवत प्रसाद मेमोरियल कालेज में हुआ। वहां करीब 12 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। 6 कैटेगरी में विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं कराई गईं। जूनियर कैटेगरी 9 से 14 साल, जूनियर कैटेगरी 14 से 18 साल, व सीनियर कैटेगरी में 18 साल से ऊपर के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

School children showed their skills in Yoga at BPM College in Banda, honored

इस प्रतियोगिता में भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी व इंटर कॉलेज से 77 बच्चे, तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल अतर्रा से 23 बच्चे शामिल हुए। वहीं गुरु राम राय पब्लिक स्कूल से 8 बच्चे, बजरंग इंटर कॉलेज 7 बच्चे ने हिस्सा लिया। इसी तरह अन्य स्कूलों से भी बच्चों ने भाग लिया।

School children showed their skills in Yoga at BPM College in Banda, honored

प्रतियोगिता का पहले क्वालिफायर राउंड, क्वार्टर फाइनल, सेमिफाइनल तत्पश्चात फाइनल राउंड हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी की कुमारी प्रियंका, दूसरे नंबर पर कुमारी कृति दूसरे स्थान पर रहीं। कुमारी श्रेया सिंह तीसरे स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में विश्राम सिंह, बिंदु कुमार सिंह, धनराज सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में सज्जन कुमार रेंडर, अंकित कुशवाहा ने सभी को धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें : बांदा में बड़ी वारदात : बदमाशों ने पीछा करने पर की युवक की हत्या