Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा की खबर : चचेरे भाई-बहन में बातचीत को लेकर परिवारों में मारपीट, लड़की ने लगाई फांसी

a-woman-commited-suicide
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में चचेरे भाई-बहन के बीच बातचीत परिवार के बड़ों को नागवार गुजर रही थी। दोनों में लाठी-डंडे चले तो सिर भी फूटा। चचेरे भाई का सिर फटने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। गंभीर चोट के चलते बांदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर, लड़की ने इसके बाद फांसी लगाकर जान दे दी। लड़की का पिता चौकीदार है। उसने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को चचेरे भाई यानी उनका भतीजा परेशान कर रहा था, जो अब घायल है। इसी से तंग आकर बेटी ने फांसी लगाई है। हालांकि, पुलिस इससे इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामला मारपीट का है। जांच की जा रही है।

पुलिस ने मामले में कही यह बात

मामले में बिसंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार पांडे का कहना है कि दो भाइयों के परिवार में मारपीट हुई है। दोनों के बीच विवाद का मामला है। एक परिवार के बेटी ने फांसी लगाई है, जिसका पिता चौकीदार है। कोई और बात नहीं है। थाना प्रभारी ने इतना जरूर कहा कि दोनों भाई-बहन बात करते थे। इसपर परिवारों को ऐतराज था। बहरहाल, पूरा घटनाक्रम जांच का विषय है। परिवार के लोगों के आरोपों से प्रकरण उलझ गया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें : बांदा पीडब्लूडी में भ्रष्टाचार का खुलासा, फर्जी कार्यों में दूसरे जिलों की खनिज रायल्टी से घोटाला