Friday, October 31सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : आसमान से फिर गिरी आफत, एक की मौत, लड़की समेत 6 झुलसे

Three including husband and wife died due to lightning in Sitapur, condition of 8 critical
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में रुक-रुककर होने वाली बारिश आसमान से आफत भी गिरा रही है। आज फिर आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक लड़की समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि इससे पहले भी हाल के दिनों में कई लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से बांदा में मौतें हो चुकी हैं। बताया जाता है कि नरैनी के नसेनी गांव के रहने वाले राशिद मवेशियों को चराने गए थे। इसी दौरान उनपर आकाशीय बिजली गिर गई। वह गंभीर रूप से झुलस गए।

6 लोग अस्पताल में भर्ती

परिवार के लोग ग्रामीणों की मदद से उनको लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां उनको डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसी तरह दूसरी घटना भी नरैनी क्षेत्र में ही हुई। गुड़कला चौकी के सियारपाखा गांव की रहने वालीं महिलाएं खेत में धान की बेड़ लगा रही थीं। बारिश होने पर सभी महुआ के पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं। पेड़ पर तभी बिजली गिर गई। इससे कुंता पत्नी नत्थू, विद्या पत्नी गोरेलाल, पुष्पा (13) पुत्री दयाराम, सीमा पत्नी प्रेम तथा नफीस और उनकी पत्नी सफीकुल तथा बहादुर झुलस गए। सभी को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें : Banda News : बांदा में बैंक कैशियर ने लगाई फांसी, घर के इकलौते बेटे थे अभिषेक