समरनीति न्यूज, बांदा : सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रतिनिधि एवं समाजसेवी रजत सेठ ने आज प्रशासन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएमओ डा. अनिल श्रीवास्तव मौजूद रहे। शिविर में मुख्य अतिथि रहे विधायक प्रतिनिधि ने बच्चों को विटामिन ए का सीरप पिलाया। सीएमओ अनिल कुमार ने बताया कि विटामिन ए संपूरण माह हर साल दो बार चलाया जाता है। बताया कि आज इसका शुभारंभ हुआ है। अब यह एक महीने तक चलेगा। यह अभियान बच्चों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने सभी से अपील की है कि बच्चों को सीरप जरूर पिलाएं।
ये भी पढ़ें : Banda News : बांदा सदर विधायक आचार संहिता उल्लंघन में दोष मुक्त करार