समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में आज अलग नजारा देखने को मिला। जिलाधिकारी अनुराग पटेल खुद सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाते दिखाई दिए। इतना ही नहीं डीएम बच्चों के साथ खेले भी और स्कूली लाडलों को खेल-खेल में कई प्रेरणादायक बातें भी बताईं। स्कूली नौनिहाल भी जिलाधिकारी की पाठशाला में काफी चेहते हुए दिखाई दिए।
करीब 2 घंटे बच्चों के बीच रहे जिलाधिकारी
पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुढ़ाकलां में डीएम श्री पटेल करीब 2 घंटे तक बच्चों के बीच रहे। उन्होंने कक्षा-8 के बच्चों को काफी देर तक पढ़ाया। फिर बच्चों के साथ खेलकूद भी किया। ताकि उनको किसी तरह का दवाब महसूस न हो। अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन रोकने की कार्रवाई की है। इस दौरान नरैनी ब्लाक के कुल 68 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कंपोजिट) का एक साथ निरीक्षण किया गया।
ये भी पढ़ें : UP : लखऩऊ-कानपुर के पुलिस आयुक्त समेत 7 IPS के तबादले