समरनीति न्यूज, बांदा : यूपी बोर्ड के हाईस्कूल रिजल्ट 2022 में पूरे जिले को टाॅप करने वाली बांदा की बेटी प्रांशी गुप्ता ने ऊंची छलांग लगाई है। प्रांशी ने हाईस्कूल की परीक्षा में जिला टाॅप करके अपनी काबलियत को साबित कर दिया। शहर के संतोषी नगर में रहने वाली प्रांशी ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में 93.33% अंक हासिल किए। उनका लक्ष्य आईआईटी की परीक्षा पास करते हुए इंजीनियर बनने का है। दरअसल, प्रांशी अपनी मां रैना देवी गुप्ता की देख-रेख में ही पली-बढ़ी हैं। उनकी पिता का देहांत हो चुका है। उनकी चाची आकांक्षा और चचेरे भाई आशीष भी उनकी सफलता से बेहद उत्साहित हैं। प्रांशी को बधाइयां मिल रही हैं।
ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में दिनदहाड़े महिला की हत्या, अभी-अभी घर में घुसकर कुल्हाड़ी से काट डाला