
समरनीति न्यूज, बिजनौर : जिले में दो अलग-अलग घटनाक्रम में एक महिला और बाइक सवार युवक की मौत हो गई। रेहड़ थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक महिला का शव मिला। महिला की पहचान माया देवी (55) निवासी गांव मानियावाला (अफजलगढ़) के रूप में हुई। परिजनों का कहना था कि महिला मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थीं।
हादसे में मौत का माना जा रहा मामला
घर से निकलकर आ गई थीं। पहले भी ऐसा कर चुकी हैं। पृथम दृष्टया ऐसा माना जा रहा है कि किसी वाहन की टक्कर से उनकी मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि परिजन कार्रवाई की अच्छा न जताते हैं महिला के शव को ले गए हैं।
मंडावर क्षेत्र में हुई बाइक सवार की मौत
उधर, बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के चंदक पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। देर रात हुए इस हादसे में मंडावर के गांव खुराहेडी के रहने वाले अतुल पुत्र हुकुम सिंह की मौत हो गई। मानसिक उत्पीड़न, मारपीट कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति रोहित शर्मा, ससुर अजय शर्मा व देवर मोहित शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : UP : महिला दरोगा से दिनदहाड़े 5 लाख की लूट, एएसपी बोले-खुलासे के करीब पुलिस