
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा को कानपुर से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण जर्जर सड़क का मुद्दा विधानसभा में गूंजा है। बांदा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया इस सड़क को फोर लेन बनाया जाए। साथ ही मंडलीय चिकित्सालय में पर्याप्त उपकरण और स्टाफ की नियुक्ति करने की मांग भी की है।
बुरी तरह जर्जर है कानपुर मार्ग वाया ललौली-चौडगरा
विधायक श्री द्विवेदी ने कहा कि कानपुर वाया चिल्ला-ललौली-चौडगरा सड़क पूरी तरह से ललौली के आसपास ध्वस्त है। सड़क में जगह-जगह पर गहरे गड्ढे हैं। व्यापारिक गतिविधियां और गंभीर मरीजों को लखनऊ-कानपुर रेफर करने के दौरान यह सड़क बड़ी समस्या बनकर सामने आती है। इसी सड़क से लोगों को आना-जाना होता है। सदर विधायक ने अनुरोध किया कि इस सड़क को फोरलेन किया जाए। विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ ने बताया कि विधायक श्री द्विवेदी के इस अनुरोध को विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही में शामिल किया है। साथ ही जरूरी निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें : बांदा : उद्योग व्यापार मंडल ने अतिक्रमण को लेकर दिया ज्ञापन, उठाईं ये मांगें..
