Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

पीलीभीत में पुलिस ने एक और गैंगस्टर पर चलाया कानून का डंडा, संपत्ति कुर्क

Pilibhit police broke back of mafia, now property of gangster Firdosh also attached in Uttar Pradesh
एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी।

समरनीति न्यूज, पीलीभीत : पीलीभीत में पुलिस ने फिर एक गैंगस्टर के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की है। पुलिस ने अभियुक्त बलविंदर उर्फ विंदर पुत्र पिछौर उर्फ पेशावर सिंह की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है। बलविंदर सिंह पीलीभीत के जमलापुर तिलसंडा गांव का रहने वाला है। अपर पुलिस अधीक्षक (पीलीभीत) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी बीसलपुर तथा थाना अध्यक्ष बिलसंडा समेत फोर्स मौके पर पहुंचा।

In Pilibhit police run stick of law on another gangster, property attached

अफसरों की मौजूदगी में अपराधी की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि अपराधी की 16 लाख से ज्यादा से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की गई है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी कुछ और अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई चलती रहेगी। बताते चलें कि पीलीभीत पुलिस बीते कई दिनों से कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में एनकाउंटर : दो बमदाश ढेर, दो पुलिसकर्मी भी घायल