Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

UP : एनएच पर भीषण हादसा, 8 बारातियों की मौत, 3 गंभीर

8 wedding processions killed, 3 in critical condition in horrific accident on NH-28 in Siddhartha district of UP

समरनीति न्यूज, लखनऊ : बीती देर रात एनएच-28 पर भीषण हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में बोलेरो गाड़ी घुस गई। इससे 8 बारातियों की मौत हो गई। वहीं 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में 7 लोग शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव के रहने वाले हैं। वहीं एक व्यक्ति चिल्हिया थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव का निवासी है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। यह हादसा सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया थाना क्षेत्र के कटया गांव के पास हुआ। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। कहा है कि ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दें। परिजनों को दुख सहने की क्षमता प्रदान करें।

ये भी पढ़ें : कानपुर डबल मर्डर का खौफनाक खुलासा, बूढ़े बाप ने की थी बेटे और बहू की हत्या