Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में 7 इंस्पेक्टर और 7 दरोगाओं के तबादले, लापरवाही पर गिरी कई पर गाज

Gang rape by making a girl drink intoxicating cold drink, blackmailing by making video, report on order of SP

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले की कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने तीन इंस्पेक्टरों को थानों से हटा दिया है। कहा जा रहा है कि लापरवाही बरतने पर इनको साइड लाइन किया गया है। दरअसल, 7 इंस्पेक्टर और 7 दरोगाओं के भी तबादले किए गए हैं।पुलिस अधीक्षक ने मरका, जसपुरा और कमासिन थानों के इंस्पेक्टर्स को हटा दिया गया है। अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार पांडेय को बिसंडा, शहर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर हेमराज सरोज को मरका और साइबर सेल में तैनात रहे इंस्पेक्टर राजेश नारायण को जसपुरा थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पुलिस महकमे में ताबड़तोड़ तबादलों से खलबली मच गई है। माना जा रहा है कि अभी कुछ और थानेदारों को इधर से उधर किया जा सकता है।

मर्का इंस्पेक्टर राकेश सरोज डीसीआरबी भेजे गए

वहीं मरका के इंस्पेक्टर रहे राकेश कुमार सरोज को डीसीआरबी/अपराध शाखा, जसपुरा के इंस्पेक्टर रहे राजेश कुमार वर्मा को बांदा न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था और कमासिन से हटाए गए इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र चौरसिया को साइबर सेल का प्रभारी बना दिया गया है। इसी तरह दरोगाओं में चुनाव सेल में तैनात उमेश कुमार सिंह को कमासिन थाने भेजा गया है।

ये भी पढ़ें : UPPolice : बांदा में चार इंस्पेक्टर, एक दरोगा व 44 सिपाहियों के तबादले, कई घाघ भी निपटे..

उप निरीक्षक आनंद कुमार को बिलगांव चौकी प्रभारी से हटाकर चिल्ला थाने का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से चार सब इंस्पेक्टर्स को चौकी और थानों में स्थानांतरित किया गया है। संदीप कुमार पटेल बिलगांव चौकी प्रभारी, राधा कृष्ण तिवारी को बेंदाघाट चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रभुनाथ सिंह को बबेरू कोतवाली, सुजीत जायसवाल को जसपुरा थाना और बेंदाघाट चौकी प्रभारी रहे धर्मेंद्र कुमार को तिंदवारी थाना स्थानंतरित करके भेजा गया है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : यूपी में 14 IPS के तबादले, चित्रकूट-मुरादाबाद समेत 9 जिलों के SP बदले